Shaitan Movie Box Office: शैतान मूवी ने थिएटर में मचाया अपना तहलका दूसरे दिन भी मचाएगी अपना कोहराम

Ajay Devgn की Shaitan Movie में आर माधवन एक शैतान का रोल करते हैं जिसे लोग बहुत ही प्यार देते हैं शैतान फिल्म ने अपनी दमदार ओपनिंग की और वही दूसरे दिन फिल्म अच्छी कमाई करते हुए नजर आई इस फिल्म का दर्शकों को बहुत ही लंबे समय से इंतजार था इस फिल्म को रिलीज होते ही थिएटरों में बहुत ही शानदार भीड़ देखने को मिली शैतान फिल्म में हॉरर और सस्पेंस भरपूर रहा था

रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि शैतान मूवी ने पहले दिन 14.75 करोड़ की कमाई कर ली थी वही फिल्म दूसरे दिन के लिए भी तैयार है इस फिल्म ने दूसरे दिन भी भरपूर कमाई की थी शैतान फिल्म ने अब तक 18.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और आगे बरकरार बनी रहेगी शैतान फिल्म में आर माधवन एक शैतान का रोल करते हैं जो कि लोगों को बहुत पसंद आता है

Shaitan Established His Dominance In Advance Booking

Ajay Devgn और आर माधवन की Shaitan Movie की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है शैतान फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी करोड़ों की कमाई की थी यही वजह है कि Shaitan Movie ने दूसरे दिन एडवांस बुकिंग में लगभग 5 करोड़ की कमाई की थी Shaitan Movie ने एडवांस बुकिंग टोटल 19,5460 टिकटो की बिक्री कर दी थी और वहीं 4.91 करोड रुपए कमा लिए थे शैतान फिल्म गुजराती और हिंदी फिल्म का रिमेक है इस फिल्म में Ajay Devgn और आर माधवन के साथ ज्योतिका और जानकी बोडीवाला अपने अहम किरदार में देखने को मिलेंगे

Work Front Of Shaitan Movie

Ajay Devgn की Shaitan Movie ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी एंट्री कर ली है इस फिल्म के बाद Ajay Devgn इस साल अपनी कई फिल्में थिएटरों में लॉन्च करने वाले हैं अभी Ajay Devgn के पास ‘मैदान’, ‘रेड’ 2′, ‘सिंघम अगेन’, ‘औरों में कहां दम था’, जैसी दमदार फिल्में बाकी हैं जो की 2024 में थिएटरों में देखने को मिलेगी

Shaitan Movie Direction

Ajay Devgn की Shaitan Movie के डायरेक्टर विकास बहल ने किया था विकास बहल ने 2023 में आई गुजराती फिल्म वश की रीमेक Shaitan Movie बनाई है विकास बहल ने फिल्म को क्वीन बना दिया है फैंस को इनसे बहुत ही उम्मीद रहती हैं क्योंकि ये बहुत ही अच्छी फिल्म लाते हैं शैतान फिल्म में इनकी मेहनत ने खूब रंग दिखाया है

ये भी पढ़ें : Article 370 15 Day Collection: फिल्म की कमाई ने हिला डाला दर्शकों को

फिल्म की शुरुआत बहुत ही रहस्यमय तरीके से होती है जब इस फिल्म में आर माधवन की एंट्री होती है तो Ajay Devgn की वाइफ एकदम से बदल जाती है इस सीन से फिल्म में बहुत ही दमदार सीन शुरू हो जाते हैं जो की फैंस को फिल्म से जोड़े रखते हैं विकास बहल को मालूम होता है की फिल्म को किस दिशा में ले जाना है उनकी फिल्म में बहुत ही सस्पेंस होता है ड्रामा और बहुत सारे काले जादू वाली शेड फीलिंग भी नजर आती है जो की इस फिल्म से जोड़े रखती हैं

Shaitan Movie Performance

Ajay Devgn की Shaitan Movie के साथ एक्ट्रेस ज्योतिका ने हिंदी सिनेमाघरों में अपनी एंट्री की है कमबैक बहुत ही दमदार है शैतान फिल्म में वह ज्योति का किरदार निभा रही हैं जो कि अपनी बेटी का बुरा हाल देखकर तड़प रही है अपनी बच्ची को ना बचाने की बेबसी और एक शैतान से अपनी बेटी को कैसे बचाएं एक मां का गुस्सा ज्योतिका बहुत ही अच्छे से निभा रही हैं

उनके इस इमोशनल सीन के साथ-साथ आर माधवन से लड़ाई करने का सीन भी बहुत जबरदस्त है ज्योति के पति कबीर का किरदार Ajay Devgn अच्छे से निभाते हैं एक लाचार पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं लेकिन शैतान से वह अपनी बेटी नहीं बचा पाते हैं Ajay Devgn का यह सीन लोगों को अपना दीवाना बना रहा है शैतान फिल्म आर माधवन अपने विलेन के किरदार मैं देखने को मिले शैतान फिल्म में वह Ajay Devgn की बेटी को अपने वश में कर लेते हैं और सभी को डराते हुए नजर आते हैं

आर माधवन अपने वनराज शैतान रोल से कबीर और उनके परिवार को बहुत ही परेशान और मुसीबत में डाल देता है जानकी बोदीवाला ने जाह्नवी अपने किरदार को बहुत ही अच्छे से निभाती हैं इस फिल्म में जानकी ने आर्य का किरदार बहुत ही बखूबी निभाया है Ajay Devgn की बेटी एक शैतान के वश में आ जाती है इस फिल्म में जानकी अपना किरदार बहुत ही बखूबी निभाती हैं जानकी के छोटे भाई ध्रुव ने अपना किरदार अंगद राज बहुत ही अच्छा काम किया है

Where Was The Gap Left In The Film Shaitan?

शैतान फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड बहुत ही अच्छा रहा है इस फिल्म की एडिटिंग भी बहुत ही दमदार थी इस मूवी में कहीं दिक्कत दिखाई देती है तो वह राइटिंग में है इस फिल्म की स्क्रीन राइटर आमिर खान और कृष्ण देव याग्निक इन्होंने सस्पेंस और थ्रिलर तो डाला है लेकिन मोटिव डालना भूल गए थे इस मूवी में जो हो रहा है वह क्यों हो रहा है

इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है क्योंकि ऐसे में फिल्म से जुड़ने के लिए दिक्कत होती है आप जानना चाहते हैं कि वनराज कौन है और करीब की फैमिली के पीछे क्यों पड़ा है क्या कारण है उसके पीछे और भी कई सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे जो कहीं ना कहीं आपका मजा खराब कर देती है

Leave a Comment