Article 370 15 Day Collection: फिल्म की कमाई ने हिला डाला दर्शकों को

Article 370 15 Day Collection- यामी गौतम की फिल्म Article 370 को सिनेमाघरों में आए आज 15 दिन हो चुके हैं Article 370 फिल्म ने फरवरी 2024 में थिएटरों में दस्तक दी थी Article 370 फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प थी और लोगों को बहुत ही पसंद आई थी फिल्म के क्रिटिक्स ने भी बहुत अच्छे रिव्यू दिए थे| Article 370 बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत अच्छा कलेक्शन किया था लेकिन अब इसकी रफ्तार कुछ धीमी दिखाई दे रही है फिल्म को अब बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए बहुत ही मुश्किल हो गया है क्योंकि अजय देवगन की शैतान फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है अब बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों में बहुत ही तगड़ा मुकाबला होगा| Article 370 के शुक्रवार का कलेक्शन सामने आ गया है चलो जानते हैं Article 370 फिल्म ने कितना कलेक्शन किया था

Article 370 कुछ दिनों मे पार कर लेगी 60 करोड़ के आंकड़े को

Article 370 फिल्म में यामी गौतम और प्रियामणि और गोविल अहल अपने किरदार में देखने को मिलेंगे Article 370 फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सुहास जंभाले जी ने किया था फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही पहले हफ्ते में कर डाली थी करोड़ों की कमाई, दुसरे हफ्ते यह फिल्म थोड़ी फिकी नजर आई थी यह सब होने के बाद भी इस फिल्म ने 60 करोड़ का आंकड़ा तो पर कर ही लिया था| Article 370 फिल्म ने अपने पहले दिन में ही 6 करोड रुपए की कमाई कर ली थी | फिल्म को रिलीज होने के 1 दिन बाद ही फिल्म ने खूब अच्छी कमाई की थी फिल्म को 15 दिन हो चुके हैं रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि Article 370 फिल्म ने शुक्रवार को लगभग 1.65 करोड़ की कमाई कर ली थी फिल्म ने टोटल कमाई लगभग 60 करोड़ कर ली है फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा उम्मीद है फाइनल आंकड़े जल्दी ही देखने को मिलेंगे

Article 370 फिल्म के डे वाइज कलेक्शन

  • फिल्म ने पहले दिन 5.9 करोड़ की कमाई कर ली थी
  • Article 370 फिल्म ने दूसरे दिन 9.6 करोड़ की कमाई कर ली थी
  • फिल्म ने तीसरे दिन 9.6 करोड़ की कमाई को पार कर लिया था
  • फिल्म ने चौथे दिन 3.25 करोड़ की लाइन को पार कर लिया था
  • फिल्म ने पांचवें दिन 3.3 करोड़ की कमाई कर लिया थी
  • फिल्म ने छठवें दिन 3.15 करोड़ की कमाई की थी
  • फिल्म ने सातवें दिन 3 करोड़ की कमाई की थी
  • फिल्म ने आठवें दिन 5.5 करोड़ की कमाई की थी
  • फिल्म ने नौवे दिन 6.75 करोड़ की कमाई की थी
  • फिल्म ने दसवें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की थी
  • फिल्म ने 11वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की थी
  • फिल्म ने 12वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की थी
  • फिल्म ने 13वें दिन 1.6 करोड़ की कमाई की थी
  • फिल्म ने 14वें दिन 1.65 करोड़ की कमाई की थी
  • फिल्म ने 15 वे दिन 1.85 करोड़ की कमाई की थी
  • Article 370 फिल्म ने टोटल 59.55 करोड़ की कमाई की थी
ये भी पढें- Shaitaan Movie 8 March 2024: ओपनिंग दिन से ही पहले किया इतने करोड़ का कलेक्शन

Article 370 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह देखने को मिले

यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से Article 370 हटाए जाने के आधार पर बनाई गई है यामी गौतम और प्रियामणि अपने मैन रोल में नजर आएंगे फिल्म में दो लोग ऐसे भी हैं जो अपनी तरफ ध्यान खींच रहे हैं किरण कर्माकर और अरुण गोविल| इस फिल्म में किरण ने गृहमंत्री अमित शाह का रोल निभाया और अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का रोल मै नजर आए दोनों एक्टरसो ने अपना किरदार बहुत ही अच्छे से निभाया था अरुण गोविल कुछ- कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिख रहे थे अरुण गोविल स्क्रीन पर देखने में ऐसे लग रहे थे कि मानो नरेंद्र मोदी जी ही फिल्म में आ गए हों Article 370 फिल्म कुछ ऐसे सीन भी हैं जिनसे किरण कर्माकर और अरुण गोविल लोगों को बहुत ही इंप्रेस कर रहे हैं

Leave a Comment